कसकते हैं मगर इक आह भी भरने नहीं देता
ज़माना घाव को भी घाव अब कहने नहीं देता
महत्वाकांक्षाएं तो खड़ी हैं पंख फैलाए
बिछाकर जाल बैठा जग उन्हें उड़ने नहीं देता
कभी तो धुंध ने घेरा कभी घेरा कुहासे ने
अँधेरा अब उजाले को कहीं रहने नहीं देता
नदी के स्रोत पर ही रुक रहा है धार का पानी
मुहाना यार आगे धार को बहने नहीं देता
हुई है इसलिए बोझिल हमारी रीढ़ की हड्डी
विनय उठने नहीं देती अहम् झुकने नहीं देता
समझ पाए नहीं हम आचरण अब तक ज़माने का
कभी जीने नहीं देता कभी मरने नहीं देता
है 'भारद्वाज' जलने को मगर धुँधुआ रही केवल
समय इस ज़िन्दगी की आग को जलने नहीं देता
चंद्रभान भारद्वाज
Saturday, March 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
परम आदरणीय भारद्वाज साहब !!
मेरी समझ और हुनर उस मुक़ाम तक नहीं है कि आप कि गज़ल पर कोई टिप्पड़ी के सकूँ ...फिर भी ....बेहद उम्दा..!!
हुई है इसलिए बोझिल हमारी रीढ़ की हड्डी
विनय उठने नहीं देती अहम् झुकने नहीं देता
इस शे'र को जो आपने सलामती बख्शा है , कुछ कह नहीं पा रहा हूँ,..
परम्परा और संस्कार को जो गहना पहनाया है आपने इस ग़ज़ल को इस खुबसूरत शे'र से वो अपने आप में कमाल की बात है.... और हाँ आपसे बात कर के बहुत ख़ुशी हुई ..
अर्श
आपकी हर गजल की तरह बेहतेरीन
सभी शेर दिल में उतर गये,,,
इस कशमकश से उबर नहीं पाया की कौन सा शेर सबसे बढ़िया लगा :)
वीनस
कभी तो धुंध ने घेरा कभी घेरा कुहासे ने
अँधेरा अब उजाले को कहीं रहने नहीं देता
आदरणीय भारद्वाज जी, आसान नहीं रहा होगा,
ये शेर हो पाना....
फिर भी कितने सरल शब्दों में कह गये आप....
वाह.....वाह.....वाह
हुई है इसलिए बोझिल हमारी रीढ़ की हड्डी
विनय उठने नहीं देती अहम् झुकने नहीं देता.
दाद...मुबारकबाद....और सलाम.
हुई है इसलिए बोझिल हमारी रीढ़ की हड्डी
विनय उठने नहीं देती अहम् झुकने नहीं देता
इस शेर और पूरी ग़ज़ल के लिए सिर्फ एक ही लफ्ज़ ज़ेहन में आता है...सुभान अल्लाह...
नीरज
कसकते हैं मगर इक आह भी भरने नहीं देता
ज़माना घाव को भी घाव अब कहने नहीं देता
वल्लाह.....!!
महत्वाकांक्षाएं तो खड़ी हैं पंख फैलाए
बिछाकर जाल बैठा जग उन्हें उड़ने नहीं देता
बहुत खूब ......!!
कभी तो धुंध ने घेरा कभी घेरा कुहासे ने
अँधेरा अब उजाले को कहीं रहने नहीं देता
बेमिसाल ........!!
हुई है इसलिए बोझिल हमारी रीढ़ की हड्डी
विनय उठने नहीं देती अहम् झुकने नहीं देता
वाह......लाजवाब.......!!
समझ पाए नहीं हम आचरण अब तक ज़माने का
कभी जीने नहीं देता कभी मरने नहीं देता
ओये होए ......सुभानाल्लाह .....ये उम्र और ये नजाकत ......अगली फरमाइश अभी से है .....!!
Post a Comment