Tuesday, September 15, 2015

अपना तो ध्यान अपने पिया में लगा रहा
अपना तो ध्यान अपने पिया में लगा रहा
बस नेकी और राहे-वफ़ा में लगा रहा
भगवान उसको माफ़ करे दीन जानकर
जो हर कदम गुनाहो-दगा में लगा रहा
वह ज़िंदगी से मेरी गया तोड़ सिलसिला
पर मैं तो अपने वादे-वफ़ा में लगा रहा
जब नाव उसकी जा के फँसी बीच धार में
‘मैं उसके साथ साथ दुआ में लगा रहा’
मधुमेह रक्तचाप के झंझट से बच गया
मैं सुब्हो-शाम योग-क्रिया में लगा रहा
पद से तो कार्यमुक्त किया उम्र ने मुझे
पर मैं ग़ज़ल की रम्य विधा में लगा रहा
मुझ को न कोई ज्ञान है गीता क़ुरान का
मैं ज़िंदगी की रामकथा में लगा रहा
अँग्रेज़ी दवा ने किया कोई न जब असर
दादी की दी घरेलू दवा में लगा रहा
आँखों से ‘भरद्वाज’ मिली आँख तो मगर
मेरा वजूद शर्मो-हया में लगा रहा
चंद्रभान भारद्वाज
रसोई की महक उड़कर गली के पार तक पहुँची

रसोई की महक उड़कर गली के पार तक पहुँची
किसी के प्यार की खुशबू हमारे द्वार तक पहुँची

ज़माने की निगाहों से छिपा रक्खी थी अरसे से
न जाने राज़ की वो बात कब अख़बार तक पहुँची

सहा करती थीं घुट घुट कर लड़कियाँ छेड़खानी को
मगर अब बात सड़कों से निकल दरबार तक पहुँची

घृणा की एक चिनगारी दबी थी राख में अब तक
हवा की सह से लपटों के महा आकार तक पहुँची

चढ़े जब रेल में तो पाँव रखने को जगह माँगी
सफ़र में बात आगे सीट पर अधिकार तक पहुँची

वसूली की थी चौराहे पे जितनी भी सिपाही ने
नियत अनुपात में बँटकर वो थानेदार तक पहुँची

रुकी साँसें थमी जब धड़कनें भी दिल की सीने में
निकल कर बोतलों से तब दवा बीमार तक पहुँची

चुभाकर डंक शब्दों के उगलती है ज़हर मुँह से
सियासत आदमी से साँप के किरदार तक पहुँची

लगी थीं दीमकें जो अब तलक बस पेड़ की जड़ में
तने से चढ़  के 'भारद्वाज' अब हर डार तक पहुँची

चंद्रभान भारद्वाज