अपना तो ध्यान अपने पिया में लगा रहा
अपना तो ध्यान अपने पिया में लगा रहा
बस नेकी और राहे-वफ़ा में लगा रहा
बस नेकी और राहे-वफ़ा में लगा रहा
भगवान उसको माफ़ करे दीन जानकर
जो हर कदम गुनाहो-दगा में लगा रहा
जो हर कदम गुनाहो-दगा में लगा रहा
वह ज़िंदगी से मेरी गया तोड़ सिलसिला
पर मैं तो अपने वादे-वफ़ा में लगा रहा
पर मैं तो अपने वादे-वफ़ा में लगा रहा
जब नाव उसकी जा के फँसी बीच धार में
‘मैं उसके साथ साथ दुआ में लगा रहा’
‘मैं उसके साथ साथ दुआ में लगा रहा’
मधुमेह रक्तचाप के झंझट से बच गया
मैं सुब्हो-शाम योग-क्रिया में लगा रहा
मैं सुब्हो-शाम योग-क्रिया में लगा रहा
पद से तो कार्यमुक्त किया उम्र ने मुझे
पर मैं ग़ज़ल की रम्य विधा में लगा रहा
पर मैं ग़ज़ल की रम्य विधा में लगा रहा
मुझ को न कोई ज्ञान है गीता क़ुरान का
मैं ज़िंदगी की रामकथा में लगा रहा
मैं ज़िंदगी की रामकथा में लगा रहा
अँग्रेज़ी दवा ने किया कोई न जब असर
दादी की दी घरेलू दवा में लगा रहा
दादी की दी घरेलू दवा में लगा रहा
आँखों से ‘भरद्वाज’ मिली आँख तो मगर
मेरा वजूद शर्मो-हया में लगा रहा
मेरा वजूद शर्मो-हया में लगा रहा
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment