प्यार में यार की हर बात भली लगती है
राह काँटों से भरी कुंजगली लगती है
राह काँटों से भरी कुंजगली लगती है
प्यार में यार की हर बात भली लगती है
विष में डूबी हुई हीरे की कनी भी कोई
होठ को छूते ही मिसरी की डली लगती है
छत से जो लटकी हुई डाल गले में फंदा
प्यार के खेल में शायद वो छली लगती है
गाँव के ताल में था तैर रहा शव जिसका
लाज की मारी हुई रामकली लगती है
पुत्र की आस में जब जन्म दिया बेटी को
सास को अपनी बहू कर्मजली लगती है
जब से बीमार के सिरहाने वो आकर बैठा
द्वार तक आई हुई मौत टली लगती है
थाम कर हाथ अगर साथ 'भरद्वाज' रहे
काजू बादाम सी हर मूँगफली लगती है
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment