भीतर की कसक बाकी है
भर गए घाव तो भीतर की कसक बाकी है
फाँस जो मन में चुभी आज तलक बाकी है
हमने ईमान से बस इतना कमाया अबतक
सिर पे पगड़ी है निगाहों में चमक बाकी है
ज़िंदगी जल के भले राख का इक ढेर हुई
राख के ढेर में अब तक भी भभक बाकी है
आस तो टूट रही छूट रहीं सांसें भी
ज़िंदगी जीने की पर अब भी ललक बाकी है
उनको नज़रों से हुए दूर ज़माना गुजरा
अपनी साँसों में मगर उनकी महक बाकी है
दाल सब्ज़ी तो हुए आज बजट से बाहर
पर गनीमत है कि रोटी पे नमक बाकी है
गाँव तो अपना नए बाँध के कारण डूबा
पर उसी नाम से बस कच्ची सड़क बाकी है
नाम अपना भी बराबर का लिखा था पहले
अब वसीयत में न हिस्सा है न हक़ बाकी है
पाँव छूते हैं 'भरद्वाज' वही मंजिल को
राह में जिनको न संभ्रम है न शक बाकी है
चंद्रभान भारद्वाज
भर गए घाव तो भीतर की कसक बाकी है
फाँस जो मन में चुभी आज तलक बाकी है
हमने ईमान से बस इतना कमाया अबतक
सिर पे पगड़ी है निगाहों में चमक बाकी है
ज़िंदगी जल के भले राख का इक ढेर हुई
राख के ढेर में अब तक भी भभक बाकी है
आस तो टूट रही छूट रहीं सांसें भी
ज़िंदगी जीने की पर अब भी ललक बाकी है
उनको नज़रों से हुए दूर ज़माना गुजरा
अपनी साँसों में मगर उनकी महक बाकी है
दाल सब्ज़ी तो हुए आज बजट से बाहर
पर गनीमत है कि रोटी पे नमक बाकी है
गाँव तो अपना नए बाँध के कारण डूबा
पर उसी नाम से बस कच्ची सड़क बाकी है
नाम अपना भी बराबर का लिखा था पहले
अब वसीयत में न हिस्सा है न हक़ बाकी है
पाँव छूते हैं 'भरद्वाज' वही मंजिल को
राह में जिनको न संभ्रम है न शक बाकी है
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment