चलना छोड़ देंगे क्या
बिछे हों राह में काँटे तो चलना छोड़ देंगे क्या
किसी के डर से हम घर से निकलना छोड़ देंगे क्या
भले बरसात हो आँधी हो या तूफ़ान हो कोई
उगे जो क्यारियों में फूल खिलना छोड़ देंगे क्या
वे अपने मन के राजा हैं उन्हें हक़ है मचलने का
बड़ों की डांट से बच्चे मचलना छोड़ देंगे क्या
किसी की चेन झपटी है किसी का पर्स छीना है
इसी भय से सुबह का हम टहलना छोड़ देंगे क्या
दिखाई सख़्त देते हैं खड़े जो मोम के पुतले
मगर वे आग के आगे पिघलना छोड़ देंगे क्या
उन्हें कितना भी पूजो तुम पिलाओ दूध कितना भी
मगर वे नाग फन से विष उगलना छोड़ देंगे क्या
हवाओं की जगह अपनी दियों की है जगह अपनी
हवा की धमकियों से दीप जलना छोड़ देंगे क्या
उन्हें मालूम है पत्थर मिलेंगे फल के आने पर
वे आमों इमलियों के पेड़ फलना छोड़ देंगे क्या
नियत निश दिन है 'भारद्वाज'उगना चाँद सूरज का
किसी दिन राहु के भय से निकलना छोड़ देंगे क्या
चंद्रभान भारद्वाज
बिछे हों राह में काँटे तो चलना छोड़ देंगे क्या
किसी के डर से हम घर से निकलना छोड़ देंगे क्या
भले बरसात हो आँधी हो या तूफ़ान हो कोई
उगे जो क्यारियों में फूल खिलना छोड़ देंगे क्या
वे अपने मन के राजा हैं उन्हें हक़ है मचलने का
बड़ों की डांट से बच्चे मचलना छोड़ देंगे क्या
किसी की चेन झपटी है किसी का पर्स छीना है
इसी भय से सुबह का हम टहलना छोड़ देंगे क्या
दिखाई सख़्त देते हैं खड़े जो मोम के पुतले
मगर वे आग के आगे पिघलना छोड़ देंगे क्या
उन्हें कितना भी पूजो तुम पिलाओ दूध कितना भी
मगर वे नाग फन से विष उगलना छोड़ देंगे क्या
हवाओं की जगह अपनी दियों की है जगह अपनी
हवा की धमकियों से दीप जलना छोड़ देंगे क्या
उन्हें मालूम है पत्थर मिलेंगे फल के आने पर
वे आमों इमलियों के पेड़ फलना छोड़ देंगे क्या
नियत निश दिन है 'भारद्वाज'उगना चाँद सूरज का
किसी दिन राहु के भय से निकलना छोड़ देंगे क्या
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment