रेत के ढेर को आधार समझ बैठे हैं
स्वप्न के महलों को साकार समझ बैठे हैं
एक पत्थर की तराशी हुई जो मूरत थी
उसकी मुस्कान को हम प्यार समझ बैठे हैं
घर में मेहमान से बनकर जो कभी आए थे
आज वो घर पे ही अधिकार समझ बैठे हैं
ज़िंदगी जीना भी आसान कहाँ दुनिया में
लोग ज़ज़्बात को व्यापार समझ बैठे हैं
एक शैतान तो बैठा है मसीहा बनकर
और मसीहा को खतावार समझ बैठे हैं
जाल फैलाया हुआ जिसने महज धोखे का
सब उसी शख्स को अवतार समझ बैठे हैं
बंद हैं चारों तरफ काँच की दीवारों में
हम इसे आज प्रगति द्वार समझ बैठे हैं
मंच के आगे खरीदे हुए पुतले हैं सभी
वो जिसे अपना जनाधार समझ बैठे हैं
हम 'भरद्वाज' गुनाहों से उठाते परदा
पर सभी हमको गुनहगार समझ बैठे हैं
चंद्रभान भारद्वाज
1 comment:
bahut khoob ,, waah !
Post a Comment