Monday, June 3, 2019

        हवन करते करते

बुराई का पुतला दहन करते करते
जली हैं उँगलियाँ हवन करते करते

मिली हैं जमाने की आलोचनाएँ
भलाई का कोई यतन करते करते

न माया मिली है नहीं राम पाए
भटकता रहा मन भजन करते करते

पराजित नहीं सत्य को कर सकी हैं
चुकीं शक्तियाँ सब दमन करते करते

न राहें मिली हैं न मंजिल ही पाई
उमर थक गई है गमन करते करते

कमर तो झुकी हो गई टेढ़ी गर्दन
मठों मंदिरों में नमन करते करते

'भरद्वाज' लौकिक, हुआ पारलौकिक
गहन प्रेम का अध्ययन करते करते

चंद्रभान भारद्वाज 


No comments: