पत्थर बना दिया कभी हीरा बना दिया
तेरी निगाह ने मुझे क्या क्या बना दिया
मैं था समय के चाक पर गूँथी हुई मिटटी
तुमने छुआ तो प्यार का दीया बना दिया
जो सामने कठिनाइयों का इक पहाड़ था
मैंने पहाड़ खोद के रस्ता बना दिया
यों तो ज़माने ने मुझे आँसू बहुत दिए
उन आँसुओं को पर मैंने लावा बना दिया
यह सिर्फ मेरी माँ के आँचल का कमाल था
उसके दुलार ने मुझे राजा बना दिया
जो दो दिलों की धड़कनों का मेल था सरल
उस प्यार को तलवार का मुद्दा बना दिया
अपने लिए मंदिर वही मस्जिद वही गिरजा
अब 'भारद्वाज' प्यार को पूजा बना दिया
चंद्रभान भारद्वाज
तेरी निगाह ने मुझे क्या क्या बना दिया
मैं था समय के चाक पर गूँथी हुई मिटटी
तुमने छुआ तो प्यार का दीया बना दिया
जो सामने कठिनाइयों का इक पहाड़ था
मैंने पहाड़ खोद के रस्ता बना दिया
यों तो ज़माने ने मुझे आँसू बहुत दिए
उन आँसुओं को पर मैंने लावा बना दिया
यह सिर्फ मेरी माँ के आँचल का कमाल था
उसके दुलार ने मुझे राजा बना दिया
जो दो दिलों की धड़कनों का मेल था सरल
उस प्यार को तलवार का मुद्दा बना दिया
अपने लिए मंदिर वही मस्जिद वही गिरजा
अब 'भारद्वाज' प्यार को पूजा बना दिया
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment