गुजरना पड़ा
मरुथलों से गुजरना पड़ा
मरुथलों से गुजरना पड़ा
जलथलों से गुजरना पड़ा
सभ्यता की हरिक राह को
जंगलों से गुजरना पड़ा
बीज को पेड़ बनने तलक
कोंपलों से गुजरना पड़ा
हर कमल पंखुरी को यहाँ
दलदलों से गुजरना पड़ा
विष मिला था हरिक बूँद में
उन जलों से गुजरना पड़ा
रास्ते का न कुछ ज्ञान था
अटकलों से गुजरना पड़ा
बंद हर द्वार को खोलने
सांकलों से गुजरना पड़ा
सूर्य की रोशनी के लिए
बादलों से गुजरना पड़ा
युद्ध की हर विजय को सदा
घायलों से गुजरना पड़ा
प्यास को तृप्ति की आस में
छागलों से गुजरना पड़ा
दर्द बनते 'भरद्वाज' को
उन पलों से गुजरना पड़ा
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment