Sunday, April 5, 2009

ख़ुद को भला तो बना

चार तिनके जुटा घोंसला तो बना;
ज़िन्दगी का कहीं सिलसिला तो बना।

इक पहल एक रिश्ता बने ना बने,
जान पहचान का मामला तो बना।

कुछ कदम तुम बढ़े कुछ कदम हम बढ़े, ,
कर गुजरने का कुछ हौसला तो बना।

ज़िन्दगी एक ठहरी हुई झील है,
कर तरंगित कहीं बुलबुला तो बना।

सन्न सुनसान में एक आवाज दे,
गूँज से जोश का जलजला तो बना।

फ़िर बनाना कभी ताज सा इक महल,
प्यार में प्राण को बावला तो बना।

यह ज़माना नहीं है भला ना सही,
पर 'भरद्वाज' ख़ुद को भला तो बना।

चंद्रभान भारद्वाज

5 comments:

"अर्श" said...

भारद्वाज साहिब नमस्कार,
बहोत ही खुबसूरत मतले के साथ एक खुबसूरत उतर के आई है ...इसका मतला तो कहर बरपा रहा है... बहोत ही शानदार काफिये रदीफ़ के साथ साथ चुस्त बहर पे सजी ये ग़ज़ल.. बहोत बहोत बधाई..
आपको..

अर्श

Alpana Verma said...

सन्न सुनसान में एक आवाज दे,
गूँज से जोश का जलजला तो बना।


bahut hi sundar ghzal hai.

sabhi 'sher josh bharne wale hain


aap ko padhtey hain kuchh na kuchh sikhtey hain.

परमजीत सिहँ बाली said...

बहुत बढिया गज़ल है।बधाई।

gutkha said...

shaabasho
कर तरंगित कहीं बुलबुला तो बना।
jabardast

गौतम राजऋषि said...

"इक पहल एक रिश्ता बने ना बने/जान पहचान का मामला तो बना"
ये शेर खूब भाया