Saturday, November 7, 2009

अपनापन नहीं मिलता

न जिसके बीच हो दीवार वह आँगन नहीं मिलता;
कहीं अब ज़िन्दगी नज़रों में अपनापन नहीं मिलता।

जिसे हम ओढ़ कर कुछ देर अपने दुःख भुला देते,
बुना हो प्यार के धागों से वह दामन नहीं मिलता।

जहाँ जज्बात की इक आग हरदम जलती रहती थी,
दिलों में अब वो जज्बा वह दिवानापन नहीं मिलता।

खड़े हैं भीड़ में महसूस करते पर अकेलापन,
किसी से तन नहीं मिलता किसी से मन नहीं मिलता।

खरा उतरे सदा जो ज़िन्दगी की हर कसौटी पर,
तपा हो आग में वह प्यार का कुंदन  नहीं मिलता।

बिता दी ज़िन्दगी सजने सँवरने की प्रतीक्षा में,
उमर को पर कभी पायल कभी कंगन नहीं मिलता।

स्वयं ही सीढियाँ पड़ती हैं चढ़नी नंगे पाओं से,
शिखर छूने को भाड़े का कोई वाहन नहीं मिलता।

किया है उम्र भर जिसने तिलक हर एक माथे का,
उसे अपने ही माथे के लिए चंदन नहीं मिलता।

कि जिसमें भीग 'भारद्वाज' तन अंगार बन जाता,
भरी बरसात में वह झूमता सावन नहीं मिलता।

चंद्रभान भारद्वाज

5 comments:

MANVINDER BHIMBER said...

स्वयं ही सीढियाँ पड़ती हैं चढ़नी नंगे पाओं से,
शिखर छूने को भाड़े का कोई वाहन नहीं मिलता।
लाजवाब ख़याल ....बहुत सुंदर

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

@जिसे हम ओढ़ कर कुछ देर अपने दुःख भुला देते,
बुना हो प्यार के धागों से वह दामन नहीं मिलता।

वाह।
बहुत कहते ऐसे ही कहते अभी चुप नहीं रहते
कैसे कहें कभी काफिया कभी बहर नहीं मिलता।

सुनीता शानू said...

सुन्दर भावपूर्ण रचना।

"अर्श" said...

aapki gazalon ko padhke jo aanand aata hai uske kya kahane ... she'ron me jo tazarbaakari ki baat dikhti hai uske to ham bahut bade fan hain.... alaah miyaan aapk ohameshaa hi salaamati bakhshe ...



arsh

गौतम राजऋषि said...

बड़े दिनों बाद दिखे हैं भारद्वाज जी...

ये ग़ज़ल आपकी कहीं छप चुकी है क्या? पहले भी पढ़ चुका हूँ...लाजवाब ग़ज़ल, खास कर ये शेर "स्वयं ही सीढियाँ पड़ती हैं चढ़नी नंगे पाओं से,
शिखर छूने को भाड़े का कोई वाहन नहीं मिलता" तो बस उफ़्फ़-आह-वाह वाला है।