खिन्न होता
मन
खिन्न होता मन बहुत व्यवहार दुहरा देख कर
बाँटते खैरात भी कुछ लोग चेहरा देख कर
आपका इतिहास पूरा पल में पढ़ लेंगे यहाँ
घर में घुसते ही महज बैठक का कमरा देख कर
बाँच लेते हैं कहानी मन की चेहरे से तुरत
रूप निखरा देख कर या दर्द उभरा देख कर
हमने पहचाना है उसका मन है सागर दर्द का
उसकी आँखों मे महज आँसू का कतरा देख कर
ईदे-कुर्बा का सहज अनुमान होता है हमें
उसके आँगन में नया प्यारा सा बकरा देख कर
ज़िंदगी का आपकी अंदाज़ हो जाता है खुद
आपके चारों तरफ सामान पसरा देख कर
आदमी होता विवश जब आत्मरक्षा के लिए
रौद्र हो जाता है उसका रूप ख़तरा देख कर
ज़िंदगी शतरंज सी है मात होना तय यहाँ
आदमी कैसी भी चल ले चाल मोहरा देख कर
दूर से ही लौट जाते चोर पापों के सभी
मन के द्वारों पर सहज संयम का पहरा देख कर
देख कर राहों में काँटों को कदम मत रोकना
क्या कभी रुकता है सूरज पथ में कोहरा देख कर
हर कदम पर लोग धोखा खा ही जाते हैं यहाँ
सिर्फ़ पहनावा किसी का साफ सुथरा देख कर
कुछ पता चलता नहीं है आपकी इस उम्र का
आपके बालों पे काला रंग गहरा देख कर
एक अनहोनी सी आशंका से डर जाता है दिल
आज कल बेटी का चेहरा उतरा उतरा देख कर
लक्ष्मी आती है 'भारद्वाज' सब के द्वार पर
लौट जाती है मगर आँगन में कचरा देख कर
चंद्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment