अपनी नागरी अच्छी लगी
मधुकरी अच्छी लगी यायावरी अच्छी लगी
बात बस सीधी सरल सच्ची खरी अच्छी लगी
स्वर्ण से मंडित सुसज्जित अप्सरा के सामने
गाॅव की मिट्टी से लथपथ सुंदरीअच्छी लगी
द्वार तक आया हुआ खारा समुंदर छोड़ कर
प्रेम से परिपूर्ण मधुरस गागरी अच्छी लगी
रूप में अभिमान हो तो कोई आकर्षण नहीं
प्रिय समर्पित पर सलोनी सांवरी अच्छी लगी
आँधियों में भी तने के साथ जो लिपटी रही
वह स्वकीया नायिका सी वल्लरी अच्छी लगी
फ्रीज की बासी मसालेदार सब्जी की जगह
खेत से लाई तरो ताजा हरी अच्छी लगी
बाहुबल धनबल कि छलबल से बिकीं सब कुर्सियां
पर तमाशा देखने हमको दरी अच्छी लगी
काफिया जांचे बहर परखी गजलियत देखली
शेरगोई में सहज कारीगरी अच्छी लगी
है कठिन इसके भरोसे उच्च वेतन उच्च पद
फिर भी 'भारद्वाज' अपनी नागरी अच्छी लगी
चंन्द्रभान भारद्वाज
No comments:
Post a Comment