Monday, June 8, 2020



     

    मर्द की तरह रहना 

मर्द हो मर्द की तरह रहना
दर्द हमदर्द की तरह सहना 

ज़िंदगी रुक गई तो सड़ जाये
अनवरत धार की तरह बहना 

बोल विष भी रहे हैं अमृत भी
शब्द मधु में पगे हुए कहना 

बात से बात सौ निकलती हैं 
जो सही अर्थ दे वही कहना 

एक मीनार बन रहो तन कर 
रेत के ढूह सा नहीं ढहना 

स्वप्न कोई नया अगर देखो  
हौसलों में उसे सदा तहना 

 जब 'भरद्वाज' प्रेम में डूबो 
प्रेम की आग में प्रथम दहना

चंद्रभान भारद्वाज  


1 comment:

freejobsarkariss.blogspot.com said...
This comment has been removed by the author.