Friday, July 26, 2019


                   हँसकर गुजर जाती

कभी रोकर गुजर जाती कभी हँसकर गुजर जाती
किसी के नाम से यदि ज़िंदगी जुड़कर गुजर जाती

नहीं स्वीकार करते यदि प्रणय प्रस्ताव वे अपना
उमर उनकी गली के काटकर चक्कर गुजर जाती

निगाहें खुद उठाकर सिर्फ हमको देख लेते वे
हमारी उम्र उनका नाम जप जप कर गुजर जाती  

इधर दुःख का कुआँ मिलता अभावों की उधर खाई
उमर उनमें बराबर संतुलन रखकर गुजर जाती

सुगम राहें नहीं मिलतीं सहज मंज़िल नहीं मिलती
उमर कँकरीली सब पगडंडियाँ चलकर गुजर जाती

नदी इक आग की पड़ती है प्रिय की राह में अक्सर
धधकती आग को यह ज़िंदगी पीकर गुजर जाती

अगर कठिनाइयों के ढीठ पर्बत रोकते राहें
मचलती ज़िंदगी हर इक शिखर चढ़कर गुजर जाती

सफर में सिर्फ चलती ज़िंदगी का नाम है गाड़ी
कहीं सरपट गुजर जाती कहीं रुककर  गुजर जाती

अँधेरों ने जिसे खुद आज 'भारद्वाज ' घेरा है
वही क्षितिजों पे अपना नाम चमकाकर गुजर जाती 

चंद्रभान भारद्वाज 


No comments: