सच्ची निशानी और है
हर निशानी झूठ है सच्ची निशानी और है कह कह रही है कुछ जबाँ लेकिन कहानी और है
एक सागर सिर्फ नदियों के मिलन से ही बना
पर नदी का और है सागर का पानी और है
पर नदी का और है सागर का पानी और है
वेश भूषा देख कर भ्रम में न पड़ जाना कहीं
प्रेम में डूबी हुई मीरा दिवानी और है
प्रेम में डूबी हुई मीरा दिवानी और है
बात कागज पर लिखी भी ध्यान से पढना जरा
शब्द तो कुछ और लिक्खे किंतु मानी और है
शब्द तो कुछ और लिक्खे किंतु मानी और है
बन गई है हर कदम पर ज़िंदगी उलझन भरी
शर्त जीने की अलग थी पर निभानी और है
शर्त जीने की अलग थी पर निभानी और है
देह की हर इक छुअन पहचानतीं हैं लड़कियाँ
गुदगुदाना और लेकिन छेड़खानी और है
गुदगुदाना और लेकिन छेड़खानी और है
आपने तो व्यर्थ कर दी ऐश में आराम में
होम कर दी उन शहीदों की जवानी और है
होम कर दी उन शहीदों की जवानी और है
वक़्त ने कितनी बदल डाली है सूरत आपकी
आज चेहरा और है फोटो पुरानी और है
आज चेहरा और है फोटो पुरानी और है
डूबता दिन रात ‘भारद्वाज’ भीनी गंध में
मन चमन महका रही वह रातरानी और है
मन चमन महका रही वह रातरानी और है
चंद्रभान भारद्वाज
मो. 09826025016
मो. 09826025016